फतेहपुर: तीन वाहनों की जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौत, तीन लोग घायल, दो घंटे चला रेसक्यू ऑपरेशन

यूपी में फतेहपुर जनपद के मलवा के कैंची मोड़ के पास तीन वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक चालक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2022, 5:57 PM IST

फतेहपुर: जनपद में मलवा के कैंची मोड़ के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहां तीन वाहनों की आपस टक्कर हुई। इस हादसे में एक कंटेनर चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को निकालने के लिये दो घंटे तक रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बताया जा रहा है कि एक बोरिंग मशीन का वाहन कानपुर की ओर आ रहा था, तभी अचानक उसने सड़क पर ब्रेक मार दी। जिस कारण पीछे से आ रहे दो कंटेनर उससे टकरा गए। इस हादसे में एक कंटेनर चालक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तीनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। तीनों का घायल जिला अस्पताल में जारी है।

हादसे की सूचना पर मौते पर पहुंचे DSP सहित फोर्स ने यातायात को दो घंटे बाद सुचारू रूप से शुरू कराया।

Published : 
  • 23 December 2022, 5:57 PM IST

No related posts found.