Interview: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल टापर तेजस्वी और इंटरमीडिएट टापर प्रियांशी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। हाईस्कूल टापर तेजस्वी और इंटरमीडिएट टापर प्रियांशी तिवारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और अपनी तैयारियों और भविष्य की रणनीतियों के बारे में बताया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2017, 6:55 PM IST

फतेहपुर, यूपी: शुक्रवार को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हुए। एक बार फिर पढ़ाई की रेस में लड़कियों ने बाजी मारी है। खास बात हैहाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी। हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी ने 95.83 प्रतिशत के साथ टाप किया है और हरदोई के क्षितिज ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

फतेहपुर की ही प्रियांशी तिवारी ने 96.20% अंक के साथ इंटरमीडिएट में टाप किया है।

हाईस्कूल की टापर तेजस्वी अपने पिता के साथ

डाइनामाइट न्यूज से हाईस्कूल टापर तेजस्वी और इंटरमीडिएट टापर प्रियांशी ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर राधानगर की तेजस्वी देवी ने कहा कि वह बड़ा होकर शिक्षक बनना चाहती हैं।

सरस्वती बाल मंदिर रघुवंशपुरम स्कूल की प्रियांशी तिवारी ने बताया कि वो IAS बनना चाहतीं है और देश में अपने जनपद का नाम रोशन करना चाहती है।

इंटरमीडिएट की टापर प्रियांशी अपने पिता के साथ

प्रियांशी के पिता विनोद कुमार तिवारी एक शिक्षक है और उनका कहना है कि कठिन परिश्रम से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

Published : 
  • 9 June 2017, 6:55 PM IST

No related posts found.