फतेहपुर: ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की भिड़ंत में मेला देखने जा रहे 30 लोग जख्मी, मची चीख-पुकार

फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र अल्लीपुर के पास एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर ट्रक से हो गई जिस कारण ट्रैक्टर में सवार 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2018, 3:15 PM IST

फतेहपुर: मलवां थाना क्षेत्र अल्लीपुर के समीप कैंची मोड़ के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में ट्रैक्टर सवार 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के कारण मौके पर चीख-पुकार मच गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किये गये।

हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जिसमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में पुरूष, महिलाएं सहित बच्चे भी शामिल है।

सड़क हादासे में घायल बच्चे 

 

बताया जा रहा है कि टैक्टर में सवार सभी लोग सनगांव के रहने वाले है। सभी लोग लोग उन्नाव के तकिया मेले में मोहम्मद पीर बाबा की दरगाह में लगने वाले मेले को देखने के लिए जा रहे थे। तभी अल्लीपुर के कैंची मोड़ के पास एक ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर के कारण ट्रैक्टर में लगी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें बैठे सभी लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। 

पुलिस ने मामले की जांच शुरी कर दी है।

Published : 
  • 8 March 2018, 3:15 PM IST

No related posts found.