Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: राम भरोसे चल रहा है विद्यालय, जिम्मेदार नहीं देते ध्यान, जानें पूरा मामला

यूपी के फतेहपुर में विद्यालय में मूल सुविधाएं ना होने के कारण बच्चों व परिजनों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार मामले पर ध्यान नहीं देते। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: राम भरोसे चल रहा है विद्यालय, जिम्मेदार नहीं देते ध्यान, जानें पूरा मामला

फतेहपुर: विकास खण्ड मलवां क्षेत्र के अन्तर्गत प्राइमरी विद्यालय अकबरखेड़ा परिसर के अन्दर दाखिल होते ही तालाबनुमा गड्ढे और आसपास भरा कीचड़  स्कूल की शोभा को मुंह चिढ़ा रहा है। ज्ञात हो कि यह गन्दगी हैंडपंप के पास हमेशा विद्यमान रहती है और इसी हैंडपम्प से स्कूल के बच्चे पानी पीते हैं। बच्चों में बीमारियों के संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है जबकि जिम्मेदार लोगों का ध्यान अभी तक इस ओर नहीं गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परिजन अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से भी डर रहे हैं। लोगों को डर है कि विद्यालय में फैले गंदे पानी के कारण उनके बच्चे बीमार हो जाएंगे। उनका कहना है कि विद्यालय प्रशासन को कई बार मामले से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। 

उक्त विद्यालय की बाउंड्री वॉल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और कहीं कहीं तो उसकी ईंटें भी उखड़कर गायब हो चुकी हैं। देखने से ऐसा लगा कि शायद यहां पर कभी सफाई नहीं होती है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल खुलने और बन्द होने का कोई निर्धारित टाइमटेबल नहीं है। अध्यापकों की मनमानी से पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।

Exit mobile version