फतेहपुरः पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने मंगलवार को पुलिस आफिस स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। राहुल राज ने यहां अभिलेखों व फाइलों के रख-रखाव के साथ साफ-सफाई का भी जायजा लिया।
उनके इस औचक निरीक्षण से कार्यालयों में मौजूद पुलिसकर्मी सतर्क नजर आए। पुलिस अधीक्षक के साथ औचक निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक पूर्वी (आईपीएस) पूजा यादव, क्षेत्राधिकारी थरियांव राम प्रकाश समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई का खासा ख्याल रखने के निर्देश दिए।

