Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: सरकार के खिलाफ फिर उग्र हुये शिक्षामित्र

शिक्षामित्रों के पक्ष में कोई निष्कर्ष ना निकलने पर आज फिर शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन का रास्ता चुना। प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने ऐलान किया कि इस बार प्रदर्शन शांतिपूर्ण नहीं बल्कि ज्यादा उग्र होगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

फतेहपुर: शिक्षामित्रों के पक्ष में कोई निष्कर्ष ना निकलने पर आज फिर शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन का रास्ता चुना। नहर कालोनी में प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने ऐलान किया कि इस बार प्रदर्शन शांतिपूर्ण नहीं बल्कि उग्र होगा। शिक्षामित्रों का कहना है कि सरकार के कहने के बावजूद हमारे लिये कोई बीच का रास्ता नहीं निकाला गया। अब अपने हक के लिये अगर हमें सत्याग्रह जैसा आंदोलन करना पड़ेगा तो हम करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से बातचीत में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष विजय सिंह गौर ने कहा कि सरकार ने जो हमसे वादा किया था, वह उस पर खरी नहीं उतरी है। अगर हमें रेल रोको आंदोलन करना पड़ा और आगजनी करनी पड़ी तो हम करेंगे।
 

Exit mobile version