फतेहपुर: बढ़ती महंगाई और तेल कीमतों के खिलाफ सपाइयों का सिलैंडर के साथ प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को गैस सिलैंडर के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हो गई। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2021, 5:06 PM IST

फतेहपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों समेत तेज होती महंगाई के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रसोई गैस सिलैंडर्स के साथ जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में महंगाई के विरोध में जुलूस निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचे सपाइयों की वहां पुलिस से झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग भी करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से शीघ्र महंगाई को रोकने की मांग की।

नारेबाजी और प्रदर्शन करते समाजवादी पार्टी के और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्र्पति को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें दिन प्रतिदिन डीजल-पेट्रोल सहित गैस सिलेंडर के बढ़ रही कीमतों को कम करने की मुख्य मांग भी शामिल रही।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी की महिला विंग ने सिर में गैस सिलेंडर रखकर जुलुस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। दिन प्रतिदिन महंगाई से लोग बेहाल है।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने डाइनामाइट न्यूज से कहा कि घरेलू गैस से लगाकर डीजल-पेट्रोल के दामों में आजकल लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिसके विरोध में सिर में गैस सिलेंडर लादकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Published : 
  • 23 February 2021, 5:06 PM IST

No related posts found.