फतेहपुर: अनियंत्रित होकर घर में घुसा ट्रक, पिता-पुत्र को कुचला

जहानाबाद थाना क्षेत्र के पोजेपुर मुगल रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर के अंदर घुस गया। इस हादसे में घर में मौजूद पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2018, 9:49 AM IST

फतेहपुर: फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के पोजेपुर मुगल रोड पर एक अनियंत्रित होकर एक मजदूर के घर जा घुसा। ट्रक की टक्कर इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते एक झटके में पूरा घर बिखर गया और घर में मौजूद पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम उमाशंकर सोनकर और प्रीतू सोनकर है। 

 

घटना के बाद कस्बे की जनता ने जहानाबाद बिंदकी रोड को जाम कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स और बिंदकी एसडीएम हरिहरराम पहुंचे। 
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए जहानाबाद थाना प्रभारी घनश्याम पांडेय ने बताया कि सुबह एक अनियंत्रित ट्रक के घर में घुसने से पिता पुत्र की मौत हो गई है, पूरा घर टूट गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि आज सुबह एक फलों से लदा हुआ ट्रक जो कि घाटमपुर से चौडगरा की तरफ जा रहा थी अचानक अनियंत्रित होकर एक मजदूर के घर जा घुसा, जिसकी वजह से यह हाहसा हुआ है।

Published : 
  • 28 March 2018, 9:49 AM IST

No related posts found.