Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: टैम्पो-ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौके पर मौत , 11 लोग घायल

थरियांव थाना क्षेत्र के अम्बापुर के पास टैम्पो और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई जबकि 11 लोग इस हादसे में घायल हो गए। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के अम्बापुर के पास टैम्पो और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई जबकि 11 लोग इस हादसे में घायल हो गए। गम्भीर रूप से 5 घायलों को सदर अस्पताल से कानपुर हैलेट के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

घटना के बारे में शहर काज़ी अब्दुल्ला ने बातचीत के दौरान बताया कि गम्भीर रूप से घायल पांच लोगों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है और पांच लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।  

डाइनामाइट न्यूज़ को एक प्रत्यक्षदर्शी हसवां मदरसे के छात्र सैफूउद्दीन ने बताया कि बताया कि टैम्पो में सवार ज्यादातर छात्र थे और कुछ अन्य लोग थे। सभी लोग एक जलसे में शामिल होने जा रहे थे। ड्राइवर गलत साइड से गाड़ी चला रहा था, जिसकी वज़ह से अम्बापुर के पास एक ट्रक ने टैम्पो में आगे से टक्कर मार दी। 

 

Exit mobile version