फतेहपुर: कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मवइया गांव में एक सूखे कुएं में विशाल अजगर मिलने से ग्रीमाणों में हड़कंप मच गया। अजगर दिखने से यहां भय और दहशत के साथ भी इस अजगर को देखने के लिये यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कुएं में अजगर कैसे और कहां से आया, यह पता अभी तक नहीं चल पाया है।
कुएं में अजगर की अजगर की खबर आसपास के क्षेत्रों में जंगल की आग की तरह फैल गयी, जिसके बाद अजगर को देखने के लिए वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम भी अजगर को देखकर आश्चर्य में पड़ गयी। पुलिस टीम ने वन विभाग को सूचित किया।
बताया जा रहा है कि यह अजगर लगभग कई फुट लंबा था। वन विभाग की टीम भी घंटों मशक्कत करने के बाद भी अजगर को पकड़ने में नाकामयाब रही।
