Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: यातायात जागरूकता रैली में भारी संख्या में एनसीसी कैडेट व छात्रों ने लिया हिस्सा

फतेहपुर के एसपी राहुल राज ने आईटीआई ग्राउण्ड से यातायात जागरूकता रैली का फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इस दौरान एसपी ने बढ़ते हादसों को रोकने के लिए क्या-क्या हिदायतें दी...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: यातायात जागरूकता रैली में भारी संख्या में एनसीसी कैडेट व छात्रों ने लिया हिस्सा

फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाये के क्रम में आईटीआई ग्राउण्ड से यातायात जागरूकता रैली को फीता काटकर एवं  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

इस जागरूकता रैली में सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती बाल विद्या मंदिर, चिल्ड्रेन्स पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र व एनसीसी कैडेट भी शामिल हुए। बच्चों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां व सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाते हुए रैली निकाली। यह रैली आईटीआई ग्राउंड से प्रारंभ होकर पटेल नगर चौराहा,पत्थर कटरा चौराहा, सदर अस्पताल होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में शहर के समाज सेवी अशोक तपस्वी, प्रदीप गर्ग, किशन मल्होत्रा, सुशील उमराव व अन्य लोगों  ने काफी संख्या में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पूजा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर /यातायात कपिल देव मिश्र, क्षेत्राधिकारी लाइन रामप्रकाश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनोद कुमार,उपनिरीक्षक यातायात आशीष सिंह के अतिरिक्त अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version