Site icon Hindi Dynamite News

यूपी पंचायत चुनाव के बीच फतेहपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जारी नामांकन प्रक्रिया के बीच अवैध शस्त्र बनाने के बड़े मामले का भंडाफोड़ हुआ है। फतेहपुर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री के हथियार बरामद करन के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी पंचायत चुनाव के बीच फतेहपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जारी नामांकन प्रक्रिया के बीच राज्य की फतेहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से भारी मात्र में बने-अनबने हथियार बरामद करने के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

फतेहपुर जनपद की दो थानों की पुलिस ने यमुना तटीय क्षेत्रों में चल रहे अवैध असलहे बनाने के काले कारनामें का उजागर करते हुए पुलिस ने बड़ी मात्रा में बने अवैध असलहे, अर्धनिर्मित असलहे, जिंदा कारतूस और असलहे बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। 

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस गोरखधंधे का खुलासा करते हुए कहा पंचायत चुनाव के मद्देनजर ललौली व मलवां थाना पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 16 निर्मित अवैध असलहे, 6 अर्धनिर्मित असलहे, असलहा बनाने के उपकरण, जिन्दा कारतूस बरामद करने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस द्वारा जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। वहीँ पकडे गए अपराधियों के खिलाफ जिले के कई थाना क्षेत्रों में मुक़दमे दर्ज हैं।

Exit mobile version