फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक राहुल राज के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कितना हजार रूपये के इनाम घोषित है गिरफ्तार अपराधी पर…

फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक राहुल राज के निर्देशन में अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने 6 दिसंबर को एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश 7 वर्षों से फरार चल रहा और उसपर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। पकड़े गये आरोपी का नाम बोधन केवट है।
बदमाश के पास से तमंचा, 315 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी कई आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। फाइनली फतेहपुर पुलिस ने केवट को गिरफ्तार कर ही लिया।
अपराधी केवट को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह एक शातिर किस्म का कुख्यात अपराधी है। जिसका भय एवं आतंक लोगों में व्याप्त था।
No related posts found.