फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कार घोषित व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश पर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने 1 अदद तमंचा, 2 अदद जिंदा कारतूस व 315 बोर बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुरेश यादव है जो ग्राम सातोधरमपुर, थाना असोथर, फतेहपुर का रहने वाला है। अपराधी सुरेश यादव करीब 2 साल से फरार चल रहा था और इस पर 15 हजार रूपये का इनाम घोषित था।