फतेहपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये गये चेकिंग अभियान में फतेहपुर पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इन अभियुक्तों के पास से 20 किलो गांजा, 4 अदद तमंचा व 8 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं।
इन बदमाशों की गिरफ्तारी थाना किशनपुर से हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ को दी गई जानकरी में अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने बताया कि इनमें से दो बदमाश बांदा का रहने वाला है, और एक गांजीपुर का और एक अन्य शहर कतवाली का निवासी है।