फतेहपुर: नाम सफाई का, काम फोटो खिंचाई का!

जिले के डीघ गांव में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई के नाम पर लोगों में झाड़ू के साथ फोटो खिंचाई का खूब क्रेज दिखाई दिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2018, 1:46 PM IST

फतेहपुर: जिले के डीघ गांव में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई के नाम पर लोगों में झाड़ू के साथ फोटो खिंचाई का खूब क्रेज दिखाई दिया। मजेदार बात यह है कि इस कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ एक ऐसी छोटी सी जगह और नाली की सफाई में जुटे हुए है, जहां की सफाई करना एक आदमी के लिये भी नाकाफी है। इस छोटी सी जगह पर सफाई के लिये उमड़े हुजूम के कारण लोगों को झाड़ू लगाने तक की पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है और इस कारण सभी लोग असहज सा भी महसूस कर रहे हैं।

एक छोटे और सीमित स्थान पर नेता जी का इतनी बड़ी तादाद में आये लोगों के साथ झाड़ू लगाना स्वच्छता अभियान कम एक फोटो अभियान ज्यादा जैसा दिखता है। 

Published : 
  • 22 April 2018, 1:46 PM IST

No related posts found.