Site icon Hindi Dynamite News

पीएचडी की तैयारी कर रही मजदूर की बेटी की ट्रेन से गिरने से मौत

फतेहपुर में बुधवार को ट्रेन हादसे में पीएचडी की तैयारी कर रही मजदूर की बेटी की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएचडी की तैयारी कर रही मजदूर की बेटी की ट्रेन से गिरने से मौत

फतेहपुर: पीएचडी की तैयारी कर रही मजदूर की बेटी की हादसे में मौत होने से घर में कोहराम मच गया। ट्रेन से उतरते वक्त छात्रा का संतुलन बिगड़ा और वह ट्रेन के नीचे आ गई।

24 वर्षीय सोमवती मौर्या अपने पिता रामशरण मौर्या के साथ इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई करती थी। सोमवती की मां बचपन मे ही गुजर गई थी। पिता रामशरण ने ही बेटी की देख-रेख की। सोमवती इलाहाबाद में पढ़ाई करती थी और रामशरण वहीं मजदूरी करके अपनी बेटी को पढ़ा रहा था।

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में स्वच्छ भारत अभियान की दुर्दशा…

रामशरण फतेहपुर के थाना सुल्तानपुर घोष के ऐरांया ब्लाक के बबैचा गांव का रहने वाला है। बुधवार को वो अपनी बेटी के साथ झारखंड एक्सप्रेस से इलाहाबाद से फतेहपुर आ रहा था। प्लेटफार्म पर ट्रेन से उतरते समय संतुलन बिगड़ने से सोमवती ट्रेन के नीचे आ गई। ट्रेन रुकने पर छात्रा को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर सोमवती को कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया और ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version