फतेहपुर: बिंदकी तहसील के खजुआ कस्बे इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान तेजी के साथ में चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार ने आदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर ही अंदर खजुहा कस्बे का अतिक्रमण खाली हो जाना चाहिए। जिसके कारण खजुहा कस्बे के लोगों में एक तरह की मायूसी छायी हुई है।
यह भी पढ़ें: फतेहपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी राहुल राज ने किये 60 कांस्टेबलों के तबादले
जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार ने कहा है कि खजुआ कस्बे में रोड के ऊपर अवैध बनी प्राचीन इमारतों को हटवाया जाये जिले में अतिक्रमण विरोधी अभियान का प्रभाव काफी दिनों से देखने के मिल रहा है। प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान ने अब ग्रामीण क्षेत्रों के बाद में कस्बा क्षेत्रों की ओर रुख किया गया है। निर्धारित मानकों के आधार पर कस्बों में भी अतिक्रमण की गई जमीनों को खाली करने के आदेश प्रशासन ने जारी कर दिया है।

