Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: ग्राम स्वराज अभियान की बैठक में सांसद ने लगायी अधिकारियों को कड़ी फटकार

सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता आयोजित ग्राम स्वराज अभियान में सांसद ने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: ग्राम स्वराज अभियान की बैठक में सांसद ने लगायी अधिकारियों को कड़ी फटकार

फतेहपुर: जिले में सोमवार को सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में ग्राम स्वराज अभियान की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी को ग्राम स्वराज अभियान में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को चेतावनी देते हुए कहा कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में जेल कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी, मुख्य विकास अधिकारी चाँदनी सिंह व जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।  

इसके अलावा जिल के भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।  

Exit mobile version