फतेहपुर : पुलिस ने लाखों रुपये की लूट का किया खुलासा, सरिया लूटकांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी के फतेहपुर में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस से लूट और लोगों को बंधक बनाकर सरिया व पैसे लूटने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2024, 7:47 PM IST

फतेहपुर: जनपद के बिन्दकी थाना क्षेत्र में सरिया लूटकांड का पुलिस ने सफल अनावरण किया है, इंटेलिजेंस विंग, सर्विलांस सेल और बिन्दकी पुलिस ने संयुक्त अभियान में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 50 कुंतल सरिया, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, एसपी ने बताया कि 23 मई 2024 को रामनरेश पटेल ने बिन्दकी थाना को सूचित किया कि 22/23 मई की रात में उनकी भांजी कल्पना देवी के गेस्ट हाउस के निर्माण स्थल से सरिया लूट ली गई थी।

रामनरेश ने बताया कि घटना के समय ठेकेदार रोहित सिंह और मजदूर प्रेम कुमार वहां सो रहे थे। आरोपियों ने उन्हें चोट पहुंचाकर सरिया लूट लिया। 15 जुलाई 2024 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जनता बाईपास से 5:10 बजे मो. सलीम, अनवर उर्फ रमजानी उर्फ छोटू और पहलवान उर्फ सुनील कुमार को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देने के बाद सरिया को 2 लाख 40 हजार रुपये में बेचा था।

Published : 
  • 15 July 2024, 7:47 PM IST

No related posts found.