Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: विद्यालय से निकला 5 साल का सार्थक अब कभी नहीं लौटेगा घर, स्कूली बस की चपेट में आकर अकाल मौत, ड्राइवर फरार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में हुए दर्दनाक हादसे पर सभी का दिल दहल उठा लेकिन आरोपी बस चालक मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: विद्यालय से निकला 5 साल का सार्थक अब कभी नहीं लौटेगा घर, स्कूली बस की चपेट में आकर अकाल मौत, ड्राइवर फरार

फ़तेहपुर: स्कूल प्रबंधतंत्र की लापरवाही से एलकेजी में पढ़ने वाले पांच वर्षीय बच्चे की स्कूली बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार को हुए इस दर्दनाक हादसे पर सभी का दिल दहल उठा लेकिन आरोपी बस चालक मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में गम और मातम का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरम मोहल्ले के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज की लापरवाही से एक घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। स्कूली बस की चपेट में पांच वर्षीय सार्थक गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई।  मासूम सार्थक एलकेजी में पढता था और छुट्टी होने पर घर के लिए ईरिक्शा में सवार होने जा रहा था।

फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

इसी दौरान पीछे से आई स्कूली बस ने सार्थक को कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक बच्चे के परिजनों की माने तो स्कूल स्टाफ की लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है।  बच्चे की मौत के बाद भी स्कूल प्रबंधतंत्र ने उनको घटना की जानकारी देना उचित भी नही समझा। घरवाले जब स्कूल गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया। पुलिस फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version