Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: कई अधिकारियों के निलंबन के बाद भी नही सुधरी किसानों की हालत

जिलाधिकारी समेत कुछ विपणन अधिकारियों के निलंबन के बाद भी जिले के किसानों की हालत जस की तस बनी हुई है, परेशान किसान अब आंदोलन पर उतारू है। पूरी खबर....
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

फतेहपुर: अवैध खनन और गेंहूँ क्रय केंद्रों में किसानों की समस्याओं के कारण सीएम योगी ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त और विपणन केंद्रोंं के कई अधिकारियों को गुरुवार को निलंबित कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी सुधरने को तैयार नहीं है। एफसीआई के क्रय केंद्रों पर किसानों को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

 

 

किसानों की समस्याओं का जायज़ा लेने एफसीआई क्रय केंद्र पर जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुंची तो दूर-दराज से आए किसानों ने अपनी कई तरह की अनियमितताएं उजागर कर अपनी समस्याएं बतायी। किसानों का कहना है कि क्रय केंद्रों में बिचौलिए लगातार हावी हैं, जिसके करण किसानों का गेंहूँ नहीं खरीदा जा रहा।

सदर विधायक विक्रम सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि सरकार की मंशा पूरी तरह साफ है। स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। पिछली सरकार में लखनऊ भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया था, लेकिन भाजपा सरकार में किसी भी भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
 

Exit mobile version