Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: दुर्गा विसर्जन पर प्रशासन की लापरवाही आई सामने

फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर घाट पर शनिवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: दुर्गा विसर्जन पर प्रशासन की लापरवाही आई सामने

फतेहपुर: कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर घाट पर शनिवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखी गई है। एक ओर सरकार जल प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। करोड़ों का बजट सिर्फ नदियों की सफाई में ही दिया जाता है। फिर भी जल प्रदूषण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जल प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर कई कड़े नियम बनाये जाते हैं लेकिन जब शासन के दिशा निर्देश में काम करने वाला प्रशासन ही नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

कल्याणपुर थाने के गुनीर घाट में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन टेन्ट के नीचे बैठा रहा और उसके सामने ही लोग जल में मूर्ति विसर्जन करते रहें। प्रशासन मात्र मूर्तियों के गांव का नाम लिख कर खाना पूर्ति करता रहा।

 

डाइनामाइट न्यूज़ ने जब थानाध्यक्ष कल्यानपुर गणेश सिंह से इस समबन्ध में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि मूर्तियों के भूमि विसर्जन के लिए गड्ढे खुदवाए थे लेकिन बांध से बढ़ा पानी आ जाने से गड्ढे में अचानक पानी भर गया। इस मौके पर चौडगरा चौकी इन्चार्ज परवेज आलम ,मनोज चौहान, पिंकी यादव ,भानूप्रताप सिंह, सतेन्द्र सिंह, नागेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहें।

Exit mobile version