Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: दबंगों ने सरेराह रोडवेज बस चालक-परिचालक की जमकर की पिटाई

बांदा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस के चालक-परिचालक की कुछ दबंगों ने जमकर सरेआम पिटाई कर डाली। इस घटना में परिचालक को गम्भीर चोटे आई हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद डीजीपी कार्यालय ने इस मामले की जांच इलाहाबाद के अपर पुलिस महानिदेशक को सौपीं है। पूरी खबर....
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

फतेहपुर: दबंगों ने सरकारी बस ड्राइवर और कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी। बांदा से दिल्ली जा रही बांदा डिपो की बस  (यूपी 90 T 5375) को ललौली थाना के अंतर्गत बाइक सवार 3 दबंग युवकों ने रोक लिया। आरोपियों ने चालक रामभवन और परिचालक अरविंद सिंह की जमकर पिटाई कर दी, जिससे जिसके चलते परिचालक अरविंद की नाक की हड्डी टूट गई। बस कंडक्टर अरविंद कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।

 

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए परिचालक ने बताया कि मोटरसाइकिल में सवार तीन लड़के थे। जिनकी बाइक थोड़ा फिसली थी, जिसके चलते हुऐ तीनों ने ऐसा कृत्य किया। उन तीन लड़के कोण्डार के रहने वाले हैं औऱ उनके नाम- अमित सिंह पुत्र योगेंद्र पाल सिंह, दिलीप सिंह पुत्र बृजेन्द्र सिंह और मोनू पुत्र साहदेव  सिंह है।

ललौली थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि सम्बंधित धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

Exit mobile version