फतेहपुर: दबंगों ने सरकारी बस ड्राइवर और कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी। बांदा से दिल्ली जा रही बांदा डिपो की बस (यूपी 90 T 5375) को ललौली थाना के अंतर्गत बाइक सवार 3 दबंग युवकों ने रोक लिया। आरोपियों ने चालक रामभवन और परिचालक अरविंद सिंह की जमकर पिटाई कर दी, जिससे जिसके चलते परिचालक अरविंद की नाक की हड्डी टूट गई। बस कंडक्टर अरविंद कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।
@fatehpurpolice – प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। @adgzonealld
— UP POLICE (@Uppolice) June 9, 2018
डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए परिचालक ने बताया कि मोटरसाइकिल में सवार तीन लड़के थे। जिनकी बाइक थोड़ा फिसली थी, जिसके चलते हुऐ तीनों ने ऐसा कृत्य किया। उन तीन लड़के कोण्डार के रहने वाले हैं औऱ उनके नाम- अमित सिंह पुत्र योगेंद्र पाल सिंह, दिलीप सिंह पुत्र बृजेन्द्र सिंह और मोनू पुत्र साहदेव सिंह है।
ललौली थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि सम्बंधित धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।