Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: किसान की फरियाद अनसुनी करने पर खागा एसडीएम पर सीएम ने लिया बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

यूपी के फतेहपुर में सीएम योगी ने खागा के एसडीएम पर बड़ी कार्यवाही की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: किसान की फरियाद अनसुनी करने पर खागा एसडीएम पर सीएम ने लिया बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला

फतेहपुर: किसान की फरियाद अनसुनी करना फतेहपुर जिले की खागा तहसील के उपजिलाधिकारी को भारी पड़ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में एसडीएम आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद के लखनऊ कार्यालय से संबद्ध होंगे, इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार किसान की समस्या का ससमय एवं गंभीरतापूर्वक निस्तारण नहीं करने पर एसडीएम के ऊपर एक्शन लिया गया है। फतेहपुर के ग्राम पाई के किसान रविकरन सिंह ने 15 जून को संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील खागा में एसडीएम अतुल कुमार को भूमि विवाद संबंधी शिकायत प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम अतुल कुमार ने मामला गंभीर होने के बाद भी शिकायत का ससमय व गंभीरतापूर्वक निस्तारण नहीं किया था।

 ऐसे में मामले की जांच मंडलायुक्त प्रयागराज और पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र को सौंपी गई। दोनों ही अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में एसडीएम अतुल कुमार को दोषी ठहराया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर के तहसील खागा एसडीएम अतुल कुमार को निलंबित कर दिया।

Exit mobile version