Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: ट्रक की टक्कर से भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम

फतेहपुर के जहानाबाद में सूर्या हास्पिटल के समीप हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां जहानाबाद की तरफ़ से आ रहे ट्रक ने मासूमों को रौंद डाला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: ट्रक की टक्कर से भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम

फतेहपुर: जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत सूर्या होटल के समीप कोचिंग और स्कूल जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे भाई-बहनों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में मारे गये दोनों मृतक सगे भाई-बहन थे। मृतक मासूमों की पहचान अंशिका और प्रांशु के रूप में की गयी। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। 

मृतक प्रांशु (फाइल फोटो)

हादसे में घायल एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सीएचसी ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मृतक अंशिका (फाइल फोटो)

ट्रक को पुलिस ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर चिल्ली मोड़ से पकड़ लिया परन्तु ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए जहानाबाद थाने के प्रभारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version