Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: फतेहपुर में युवती का जलता शव मिलने से क्षेत्र में दहशत, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवती का जलता शव झाड़ियों से बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: फतेहपुर में युवती का जलता शव मिलने से क्षेत्र में दहशत, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवती का जलता शव बरमाद किया गया। युवती का जलता शव मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल की गहनता से जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह घटना कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव के पास की है।  गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में लोगों ने एक अज्ञात युवती की जलती हुई लाश देखी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन भारी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ एसपी सतपाल अंतिल मौका-ए वारदात पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या के बाद बदमाशों ने उसकी शिनाख्त और हत्या के सबूत मिटाने के लिये शव को जला दिया है। 

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि आज सुबह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव के पास युवती की जली हुई लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद वे खुद डीएम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। फॉरेसिंक टीम ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें लगाई गई है, जल्द ही घटना का खुलास कर आगे की आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 

Exit mobile version