Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: धूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जन्मदिन

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वां जन्मदिन फतेहपुर में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजन ज्योति सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो की आरती उतारी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: धूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जन्मदिन

फतेहपुर: पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वां जन्मदिन फतेहपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजन ज्योति सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो की आरती उतारी। 

 

मीडिया से बातचीत के दौरान निरंजन ज्योति ने कहा कि अटल जी के योगदान को भाजपा कभी भुला नहीं सकती। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि जो हमें साम्प्रदायिक कहते थे वो आज वोट की राजनीति करने के लिए मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं। टू जी स्प्रेक्ट्रम के मामले में उन्होंने कहा कि ये कोर्ट का आदेश है।

Exit mobile version