फ़तेहपुर: नहर कॉलोनी में आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने दूसरे दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी। तेरह सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने योगी सरकार पर फिर आज जमकर निशाना साधा। उन्होंने कल से शुरू होने वाले वजन दिवस का बहिष्कार करने की भी घोषणा की।
डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनन्दा तिवारी और फ़तेहपुर की महामंत्री इंद्रा कुमारी ने कहा कि 24 अक्टूबर से 27अक्टूबर होने वाले शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का वजन दिवस का भी हम पूर्ण बहिष्कार करेंगे।
आंगनबाड़ी सहायिकाओं का कहना है कि इतनी मेहनत करने के बावजूद सरकार हमारी मांगे मानने को तैयार नही है। मानदेय के नाम पर केवल 4 हजार रूपये दिये जाते हैं, जिसमें से तीन हज़ार केंद्र सरकार की ओर से और सिर्फ एक हज़ार रुपये राज्य सरकार की ओर से दिया जाता है। आंगनबाडी सहायिकाओं का कहना है कि जब तक योगी सरकार की तरफ से हमें लिखित में आदेश नहीं मिलता, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस बार हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

