Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं का प्रदर्शन, कहा- बंधुआ मजदूर से कम हमारा वेतन

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय उपाध्यक्ष ने कहा आज आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय एक बंधुआ मजदूर से भी कम है। सरकार हमारे साथ अत्याचार कर रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं का प्रदर्शन, कहा- बंधुआ मजदूर से कम हमारा वेतन

फतेहपुर: आंगनबाडी सहायिकाओं की हड़ताल का आज पांचवे दिन भी जारी रही। यूपी सरकार से नाराज़ आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने सड़क के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय उपाध्यक्ष ने कहा आज आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय एक बंधुआ मजदूर से भी कम है। सरकार हमारे साथ अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में हमारी बहनों के साथ जो घटना हुई है, उसकी हम लोग घोर निंदा करते।

उन्होंने कहा कि लखनऊ लाठीचार्ज से हमारा हौसला कम होने वाला नहीं है। इस मौके पर जिले की महामंत्री इंद्रा कुमारी, रेखा तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सहायिकाएं मौजूद रहीं।

Exit mobile version