Site icon Hindi Dynamite News

Farrukhabad: नशे में धुत एक व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या

फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र में नशे में धुत एक व्यक्ति ने कथित रूप से लाठी से प्रहार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Farrukhabad: नशे में धुत एक व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र में नशे में धुत एक व्यक्ति ने कथित रूप से लाठी से प्रहार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मंगलवार को बताया कि कमालगंज क्षेत्र के नगला जोध गांव में धीरेंद्र ने सोमवार रात अपनी पत्नी आरती (32) के सिर पर लाठी से प्रहार करके उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

कुमार के अनुसार आरती को कमालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि धीरेंद्र को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया।

उनके मुताबिक इस मामले में आरती के भाई राजीव की तहरीर पर धीरेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुमार ने बताया कि आरती का 12 वर्ष पहले धीरेंद्र से विवाह हुआ था। उनके तीन बच्चे हैं।

Exit mobile version