Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से फ़ारुक अब्दुल्ला की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने यूपी के दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से फ़ारुक अब्दुल्ला की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

लखनऊ: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला लखनऊ दौरे पर हैं। इस दौरान फारुक अब्दुल्ला ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया और हालचाल जाना। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हुई इन दिग्गज नेताओं की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज सैफई जाने का कार्यक्रम था, लेकिन फारुख अब्दुल्ला के लखनऊ पहुंचने के कारण उन्होंने अपने कार्यक्रम को थोड़ा आगे बढ़ाया और गर्मजोशी के साथ फारुक अब्दुल्ला के साथ मुलाकात की। 

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए फारुक अब्दुल्ला और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई है। लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे को भी मजबूती से मैदान में उतारने की रणनीति पर काम चल रहा है।

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि अखिलेश यादव को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने के संबंध में ऑल पार्टी मीटिंग में चर्चा के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Exit mobile version