Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: किसान नेता राकेश टिकैत का BJP पर निशाना,सरकार की गलतफहमी दूर कर देंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि कंपनियो की सरकार गरीब किसानो का शोषण कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: किसान नेता राकेश टिकैत का BJP पर निशाना,सरकार की गलतफहमी दूर कर देंगे किसान

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि कंपनियो की सरकार गरीब किसानो का शोषण कर रही है।

जीआईसी मैदान में भाकियू की महापंचायत को सम्बोधित करते हुए श्री टिकैत ने कहा कि गरीबों का शोषण किया जा रहा है। यह कंपनियों की सरकार है। किसान संगठन किसी एक पार्टी के खिलाफ नहीं है।

जहां सरकार किसान के खिलाफ फैसले करेगी, हम वहीं जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की जमीन को गलत तरीके से अधिग्रहण किया जाता है।भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 20 साल तक की लड़ाई के लिए किसान तैयार रहें।

26 जनवरी 2024 को पूरे देश में ट्रैक्टर परेड होगी। ट्रैक्टर किसान का फाइटर विमान है। (वार्ता)

Exit mobile version