बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट क्षेत्र में खड़ी फसल की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने गुरूवार को बताया कि बामनौली गांव निवासी रामबीर (65) बुधवार रात अपने खेत पर फसलों की रखवाली करने गया हुआ था।
गुरुवार सुबह तक भी जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में खेत पर गए। परिजनों के अनुसार किसान का लहूलुहान शव खेत पर जमीन पर पड़ा हुआ था। (वार्ता)