वाराणसी: यश भारती से पुरस्कार से सम्मानित मशहूर शायर अनवर जलालपुरी का आज लखनऊ में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि ब्रेन हैमरेज के बाद उन्हें पिछले गुरूवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी खराब हालत को देखते हुए उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। आज सुबह लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर में उन्होंने आखिरी सांस ली।
वह करीब 70 वर्ष के थे। बता दें कि श्रीमदभागवत गीता का उर्दू शायरी में अनुवाद अनवर जलालपुरी ने ही किया था, जिसके लिए उन्हें प्रदेश सरकार ने यश भारती सम्मान से नवाजा था।

