Site icon Hindi Dynamite News

मशहूर भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ कल्यामपुडी को मिलेगा ये बड़ा सम्मान, जानिये इस क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में

‘इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स फाउंडेशन’ ने एक बयान में कहा कि राव का 75 साल पहले इस क्षेत्र में दिया गया योगदान आज भी विज्ञान पर गहरा प्रभाव रखता है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मशहूर भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ कल्यामपुडी को मिलेगा ये बड़ा सम्मान, जानिये इस क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में

वाशिंगटन:जाने-माने भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ एवं सांख्यिकीविद कल्यामपुडी राधाकृष्ण राव को सांख्यिकी के क्षेत्र में 75 साल पहले किए गए उनके उस ऐतिहासिक कार्य के लिए 2023 का ‘इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स’ पुरस्कार दिया जाएगा, जिसने सांख्यिकीय क्षेत्र में क्रांति ला दी थी।

इस पुरस्कार को सांख्यिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के बराबर माना जाता है।

‘इंटरनेशनल प्राइज इन स्टैटिस्टिक्स फाउंडेशन’ ने एक बयान में कहा कि राव का 75 साल पहले इस क्षेत्र में दिया गया योगदान आज भी विज्ञान पर गहरा प्रभाव रखता है।

राव की उम्र 102 साल है। उन्हें कनाडा के ओटावा में द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान विश्व सांख्यिकी कांग्रेस में जुलाई में यह पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार के साथ-साथ उन्हें 80,000 डॉलर की इनामी राशि भी दी जाएगी।

फाउंडेशन ने एक अप्रैल को एक बयान में कहा, ‘‘कलकत्ता मैथमैटिकल सोसाइटी के बुलेटिन में 1945 में प्रकाशित उल्लेखनीय दस्तावेज में राव ने तीन मूलभूत परिणामों के बारे में बताया था जिन्होंने सांख्यिकी के आधुनिक क्षेत्र के लिए मार्ग प्रशस्त किया और सांख्यिकीय तरीके प्रदान किए जो आज भी विज्ञान में खूब उपयोग किए जाते हैं।’’

 

Exit mobile version