Site icon Hindi Dynamite News

पी.वी.सिंधु जल्द ही KBC-9 में आएंगी नजर

बैडमिंटन चैंपियन पी.वी.सिंधु जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-9 में नज़र आएंगी। इस बात की जानकारी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पी.वी.सिंधु जल्द ही KBC-9 में आएंगी नजर

मुबंई: कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी के चार्ट पर सबसे ऊपर की श्रेणी में रहा। हर सीजन की तरह इस बार भी कुछ नई सोच के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक दी है। महानायक अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो केबीसी ने इस बार इस शो में एक खास सेगमेंट जोड़ा गया हैं। हर हफ्ते इस सेगमेंट में समाज और देश की तरक्की के लिए काम करने वाली प्रसिद्ध हस्तियों को बुलाया जाता हैं। 

इस से पहले इस सेगमेंट के मेहमान महिला क्रिकेटर मिताली राज और  सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार रह चुके हैं। जल्द इस सेगमेंट की शोभा बढ़ाने खेल दुनिया की जानी-मानी हस्ती पी.वी.सिंधु नजर आएंगी। इसका खुलासा खुद बिग-बी ने ट्वीटर के माध्यम से किया हैं।  

बॉलीवूड के अभिनेता बच्चन जी ने उनके साथ हाल ही में शूट पूरा किया है और कहा कि देश की शान पी.वी.सिंधु के साथ शूट करके उनको गर्व महसूस हुआ हैं। इससे पहले भी सिंधु की जीत पर शहनशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बधाई भी दी थीं।  

Exit mobile version