Site icon Hindi Dynamite News

युवक आत्महत्या मामले में परिजनों का धरना जारी,जानिये पूरा मामला

जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा कथित आत्महत्या के मामले में गतिरोध बुधवार को भी जारी रहा। परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और शव को तीसरे दिन भी नहीं उठाया जा सका। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
युवक आत्महत्या मामले में परिजनों का धरना जारी,जानिये पूरा मामला

जयपुर: जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा कथित आत्महत्या के मामले में गतिरोध बुधवार को भी जारी रहा। परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं और शव को तीसरे दिन भी नहीं उठाया जा सका।

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और मृतक के परिजन, सर्व समाज के लोग मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी, मुआवजा, सरकारी नौकरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर घटना स्थल पर धरने पर बैठे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी रामफूल ने बताया कि बुधवार को भी शव को पोस्टमार्टम के लिये नहीं उठाया जा सका। विभिन्न मांगों को लेकर परिजनों एवं अन्य लोगों का धरना अब भी जारी है।

भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा के अनुसार मृतक रामप्रसाद के परिजनों की ओर से दर्ज शिकायत में मंत्री महेश जोशी और अन्य के खिलाफ उसे परेशान करने का मामला दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी, परिजनों को मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सहित विभिन्न मांगों को मानने पर ही धरना खत्म होगा।

उल्लेखनीय है कि रामप्रसाद (38) ने ट्रांसपोर्ट के एक गोदाम में टिनशेड से लटकर कथित तौर पर सोमवार को आत्महत्या कर ली थी। मृतक के भाई की ओर से इस संबंध में जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत 5-6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

हालांकि मंत्री ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

मृतक रामप्रसाद ने आत्महत्या से पहले एक कथित वीडियो बनाया था जिसमें यह सुनाई दे रहा है कि वह मंत्री महेश जोशी व अन्य को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।

इस कतिपय वीडियो में रामप्रसाद कह रहा है, ‘‘देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंज टांक, देव अवस्थी, लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने हमारे परिवार को इतना परेशान कर रखा है कि आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।’’

जयपुर नगर निगम ने अवैध होटल के निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

Exit mobile version