Site icon Hindi Dynamite News

#Justice4Nikita हरियाणा में हैरान करने वाली घटना, दिनदहाड़े लड़की को गुंडों ने मारी गोली, घटना सीसीटीवी में कैद

हरियाणा के बल्लभगढ़ में सरेआम छात्रा की हत्या के मामले में बवाल बढ़ गया है। पीड़ित परिवार सड़क पर बैठ गया है। साथ ही निकिता के परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से एक मांग भी की है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
#Justice4Nikita हरियाणा में हैरान करने वाली घटना, दिनदहाड़े लड़की को गुंडों ने मारी गोली, घटना सीसीटीवी में कैद

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद जिले में परीक्षा देकर कॉलेज से लौट रही छात्रा की के मामले में लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ता चला जा रहा है। पीड़िता के परिजनों ने रास्ता जाम करके न्याय की मांग की है।

दिल्ली-मथुरा हाईवे जाम
हरियाणा के बल्लभगढ़ में सरेआम छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने भले ही मुख्य आरोपी तौसिफ समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन परिवार और क्षेत्र के लोगों का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है। परिवार ने दिल्ली-मथुरा हाईवे को जाम कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील
नीकिता के परिवार ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है। परिवार ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा है की-अगर यूपी में अपराधियों का एनकाउंटर हो सकता है तो हरियाणा में क्यों नहीं हो सकता है। हमें यूपी जैसा न्याय चाहिए. हम हमेशा बीजेपी के साथ खड़े रहे हैं, लेकिन आज हमारे साथ कोई नहीं है। न तो बीजेपी वाले आएं और न ही कांग्रेस या बीएसपी वाले।

गिरफ्तार आरोपी

कई सालों से कर रहा था परेशान
परिवार वालों ने आरोप लगाया है की आरोपी अभी से ही नहीं बल्की कई साल से नीकिता को परेशान कर रहे थे। इसके लिए कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई है।

Exit mobile version