Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: परिवार परामर्श केंद्र की मुहिम लायी रंग, 4 दंपती एक साथ रहने को राजी

बलरामपुर जिले में हमेशा की भांति इस बार भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया, इसमें चार जोड़े सारे गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहने को राजी हुए। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: परिवार परामर्श केंद्र की मुहिम लायी रंग, 4 दंपती एक साथ रहने को राजी

बलरामपुर: जिले में हमेशा की भांति इस बार भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 22 पत्रावलियां विचारार्थ हेतु प्रस्तुत की गई, जिसमें से सात पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुए। इसमें चार जोड़े सारे गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहने को राजी हुए।

परामर्श के बाद चार पत्रावलियों का सफल निस्तारण किया गया। परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता संजय पाण्डेय, वंदना मिश्रा, कृष्णा तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। निस्तारण में महिला थाना प्रभारी मीना सिंह का काफी विशेष योगदान रहा। 

वहीं महिला आरक्षी कुसुम सिंह, मारिया सिद्दीकी, महिला हेड कांस्टेबल अन्नपूर्णा अवस्थी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें निस्तारित पत्रावलियों में छन्नू बनाम अंचला थाना कोतवाली नगर, रेनू बनाम राजू थाना महाराजगंज तराई, गीता देवी बनाम भगवती प्रसाद थाना गौरा चौराहा, उत्तम गिरी बनाम गुड़िया थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर आदि पत्रावलियां का निस्तारण किया गया। 

Exit mobile version