नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने फर्जी वीजा गिरोह का भंडाफोड़ करके गिरोह के सगरना सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा के अनुसार कनाट प्लेस से संचालित इस गिरोह के लोगों से फर्जी बैंक खाते का विवरण , आईटीआर और वीजा में काम आने वाले अन्य दस्तावेजों , विभिन्न देशों के करीब तीन सौ पासपोर्ट के साथ बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज , स्टाम्प , लेपटॉप , टेबलेट बरामद किए गए।(वार्ता)