Site icon Hindi Dynamite News

ऑस्ट्रिया: गैस पाइपलाइन हब में धमाका, 1 की मौत, 18 जख्मी

ऑस्ट्रिया के मुख्य गैस पाइपलाइन हब में विस्फोट होने से एक की मौत हो गई जबकि18 घायल हो गए हैं। घायलों को वहां के नजदीकि अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ऑस्ट्रिया: गैस पाइपलाइन हब में धमाका, 1 की मौत, 18 जख्मी

वियना: पूर्वी वियना के बोमगार्टेन में स्थित ऑस्ट्रिया के मुख्य गैस पाइपलाइन हब में मंगलवार को विस्फोट होने से एक की मौत हो गई जबकि18 घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी आपातकालीन सेवा एजेंसी ने दी है। 

 

बाहर से आयात होने वाले गैस का ऑस्ट्रिया का सबसे बड़ा संग्रहण और वितरण हब है। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है वहीं वहां के प्रवक्ता ने कहा कि वहां की स्थिति फिलहाल काबू में है। 

विस्फोट के तुरंत बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। जिस वजह से कई लोगों की जान बच गई वरना इस हादसे में मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती थी। 

वहीं की पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से  बोमगार्टेन क्षेत्र  की ओर जाने से मना किया है क्योंकि यह क्षेत्र ऑस्ट्रिया की पूर्वी सीमा के नजदीक है।

Exit mobile version