पाकिस्तान में फिर धमाका, आईईडी विस्फोट में दो लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक व्यापारी के वाहन को इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2023, 5:47 PM IST

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक व्यापारी के वाहन को इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) फहद खोसा ने बताया कि मारे गए लोगों में एक स्थानीय पत्रकार का 20 वर्षीय बेटा और एक व्यापारी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपराधियों ने व्यापारी को निशाना बनाया।

हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने एक बयान में कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वालों का राष्ट्र या धर्म से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें इंसान भी नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा कि सरकार और राष्ट्र आतंकवाद को खत्म में करने में जुटा है।

Published : 
  • 15 March 2023, 5:47 PM IST

No related posts found.