Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: क्या है स्याही कांड का सच? क्यों पुलिस है चुप? आरोपी का दावा-भाजपा नेता के कहने पर फेंकी स्याही, अखिलेश यादव के ट्विट के बाद गरमायी राजनीति

यूपी के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट का उपचुनाव इन दिनों जबरदस्त चर्चा के केन्द्र में है। यहां पर कल हुए स्याही कांड मामले में स्याही फेंकने वाले आरोपी के एक वायरल वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive: क्या है स्याही कांड का सच? क्यों पुलिस है चुप? आरोपी का दावा-भाजपा नेता के कहने पर फेंकी स्याही, अखिलेश यादव के ट्विट के बाद गरमायी राजनीति

घोसी (मऊ):  यूपी के मऊ जिले की पुलिस आखिरकार भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी गयी काली स्याही के प्रकरण में आरोपी के सरेंडर के बावजूद क्यों नहीं सच पर से पर्दा उठा रही है, यह बड़ा सवाल हर कोई पूछ रहा है।

मामला रविवार का है। घोसी उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और राज्य के पूर्व वन मंत्री दारा सिंह चौहान पर एक शख्स ने काली स्याही फेंकी। मौके पर चौहान के समर्थक और सरकारी गनर भी बावर्दी था, इसके बावजूद स्याही फेंकने वाला युवक आराम से स्याही फेंकने के बाद मौके से फरार हो गया। तभी सवाल उठा कि इसे क्यों नहीं दारा समर्थकों ने दौड़ा कर पकड़ लिया? इसके बाद संदेह का बाजार गर्म हो गया। 

फिर कुछ समय बाद आरोपी ने खुद कोपागंज थाने में पहुंच सरेंडर कर दिया। जब आरोपी थाने जा रहा था तभी किसी ने उससे बातचीत की और इसका वीडियो बना लिया। इसमें वह कहता नजर आ रहा है कि उसने भाजपा नेता प्रिंस यादव के कहने पर दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी है। आरोपी युवक का नाम मोनू यादव उर्फ डायमंड है।

इसी बीच नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने इस मामले पर दो ट्विवट किये। पहला कल रात और दूसरा सोमवार सुबह। 

आज सुबह के ट्विट के बाद राज्य की राजनीति गरमा गयी है। अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "जब घोसी में स्याही फेंकनवाले ने ख़ुद ही बता दिया कि ये काम उससे भाजपाइयों ने ही करवाया है तो फिर अब आगे और क्या कहना। अभी आगे देखियेगा हार का डर भाजपा से क्या-क्या न कराए"

Exit mobile version