लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को निकले थे सूबे के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने। जब सीएम का उड़नखटोला बाराबंकी में उतरा तो डीएम अखिलेश तिवारी ने झट से झुककर सीएम का पैर छूआ।
ये वही डीएम हैं जो सीएम के निर्देशों की अवहेलना करते हुए जनता से मिलने में लापरवाही करते हैं। इस मामले में सीएम उन्हें चेतावनी भी जारी कर चुके हैं। आज सीएम से मिलने का मौका भी था दस्तूर भी। सो गिर पड़े सीएम के चरणों में।
डीएम का कृत्य हेलीपैड पर मौजूद आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना रहा। अगर धर्मगुरु होने के नाते डीएम साहब.. सीएम का पैर छूते हैं तो वे ऐसा व्यक्तिगत मुलाकात में करें तो कोई हर्ज नही लेकिन जब वे आम जनता के बीच ऐसा करेंगे तो UPSC की तैयारी करने वाले आम नौजवानों के बीच क्या संदेश जायेगा? अगर ये आईएएस इसका भी थोड़ा ख्याल रखते तो शायद बेहतर होता..
