Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: महाराष्ट्र पुलिस भी नहीं सुरक्षित , घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चार पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: महाराष्ट्र पुलिस भी नहीं सुरक्षित , घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चार पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 23 सितंबर को हुए हमले के मामले में रविवार को अलीबाग निवासी अनिकेत महात्रे को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उप निरीक्षक संतोष शिंदे ने बताया कि 23 सितंबर की रात करीब 10 बजे एक ट्रेलर (मालवाहक बड़ा ट्रक) न्हावा शेवा की ओर जा रहा था, तभी मनकोली नाके पर तीन लोगों ने उसे रोका और मारपीट कर चालक से 3,500 रुपये छीन लिए।

उन्होंने बताया कि दो आरोपी वाहन से कूदकर भाग गए, जबकि तीसरा आरोपी अनिकेत ट्रेलर को लेकर साकेत पुल की ओर चला गया।

अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस चालक को बचाने के लिए पहुंची तो अनिकेत ने कथित तौर पर ट्रेलर में तोड़फोड़ की और कांच के टुकड़े पुलिसकर्मियों पर फेंके।

उन्होंने बताया कि इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 394 (डकैती करते समय जानबूझकर चोट पहुंचाना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों में मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने यह भी बताया कि अन्य दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version