Site icon Hindi Dynamite News

इटावा: शादी समारोह में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व डिंपल यादव ने लगाए चार चांद, झलक पाने के लिए लगी लोगों की भीड़

यूपी के इटावा पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनकी पत्नी डिंपल यादव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। पढ़िये डाइनमाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इटावा: शादी समारोह में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव व डिंपल यादव ने लगाए चार चांद, झलक पाने के लिए लगी लोगों की भीड़

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को इटावा में दो शादी समारोहों में शिरकत की। अखिलेश और डिंपल की जोड़ी ने शादी समारोह में एक साथ पहुंचकर चार चांद लगा दिए। दोनों को देख कई चेहरे खिल उठे। इस मौके पर उनके चाहने वालों की बड़ी भीड़ भी यहां उमड़ पड़ी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव यहां सपा सरकार में मंत्री रहे गुड्डू श्रीवास्तव की भतीजी की शादी समारोह में पहुंचे। इसके अलावा वे अपने करीबी रामपाल की बेटी की शादी में भी शामिल हुए। सुंदरपुर मोड़ कन्हैया नगर और आईटीआई में आयोजित दोनों शादी समारोहों में अखिलेश और डिंपल की जोड़ी को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।  

अखिलेश और डिंपल ने दोनों दुल्हनों को शुभाशीष और शुभकामनाएं दी। उनके परिजनों को भी बाधाई दी। इस दौरान दोनों घरों के लोगों के अलावा अन्य लोग भी अखिलेश और डिंपल के साथ फोटो खिंचवाते नजर आये। 

शादी समारोह में शिरकत करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा और योगी सरकार को अपने निशाने पर लिया। अखिलेश यादव ने नौकरियों के मामले को लेकर सरकार से कई सवाल भी किये।

Exit mobile version