Site icon Hindi Dynamite News

Etawah Safari Park: इटावा सफारी पार्क प्रशासन पर उठे सवाल, बिजनौर से रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की हुई मौत

इटावा सफारी पार्क में बिजनौर के नगीना रेंज से लाये गये तेंदुए की मौत के मामले में विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Etawah Safari Park: इटावा सफारी पार्क प्रशासन पर उठे सवाल, बिजनौर से रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की हुई मौत

इटावा: इटावा सफारी पार्क में बिजनौर के नगीना रेंज से लाये गये तेंदुए की मौत के मामले में विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने पत्रकारों को बताया कि तेंदुए की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

भंडारी ने बताया कि बिजनौर के नगीना रेंज में ग्राम दयालपुर से एक तेंदुए को बचाकर सफारी पार्क इटावा में 26-27 अगस्त की मध्यरात्रि को लाया गया था।

उन्होंने बताया कि प्रथम द्ष्‍टतया जांच में उसके मुंह और शरीर पर चोटों के निशान थे, लेकिन उसके शरीर में किसी अंदरूनी चोट का पता नहीं चल सका था।

भंडारी ने बताया कि 30 अगस्त को तेंदुए को दौरे पड़ने लगे और उसके मुंह से झाग निकलने लगा।

भंडारी ने बताया कि तेंदुए का इलाज सफारी के डॉक्टर के अलावा कानपुर और जयपुर चिड़ियाघर के चिकित्सक कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि तेंदुए की 31 अगस्त की रात आठ बजकर 50 मिनट पर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भेजा गया है।

Exit mobile version