Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में अजब-गजब: एटा में शिक्षक ने बनाया दो छात्रों को चोर, कमाए दो लाख, चोरी न करने पर जमकर पिटाई

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बच्चों के अच्छा और अनुशासित बनाने वाले एक टीचर ने अपने दो छात्रों को चोर बना डाला। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में अजब-गजब: एटा में शिक्षक ने बनाया दो छात्रों को चोर, कमाए दो लाख, चोरी न करने पर जमकर पिटाई

एटा: कोतवाली नगर एटा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बच्चों को अच्छी राह दिखाने और अनुशाशित जीवन की प्रेरणा देने वाले एक टीचर ने अपने दो छात्रों को चोर बना डाला। छात्रों के चोरी करवाकर टीटर ने दो लाख रूपये तक की कमाई भी कर डाली। टीचर का लालच बढता गया। बार-बार की चोरी से परेशान छात्रों ने जब चोरी करने से मना किया तो टीचर ने उन्हें बुरी तरह पीट डाला। हालत यह हुई कि छात्रों को इलाज के लिये अस्पताल जाना पड़ा और टीचर की काली करतूत सामने आ गई। 

हैरान करने वाला यह मामला कोतवाली नगर के अवागढ़ हाउस का है। कवींद्र प्रताप सिंह नामक टीचर यहां लेखपाल के दो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने उनके घर पर जाया करता था। टीचर को घर में पैसे होने की भनक लगी तो उसने बच्चों को उकसाना शुरू किया और बच्चों से ही उनके पिता के रुपये चोरी करवाकर 2 लाख रूपये से ज्यादा की रकम ऐंठ ली। 

आरोपी टीचर डरा-धमकाकर और परीक्षा में उन्हें फेल करने के नाम पर बच्चों से उनके घर में ही उनके पिता के पैसे चोरी करवाता रहा। जब छात्र शिक्षक से तंग हो गये और चोरी से मना करने लगे तो टीचर ने मारपीट पर उतारू हो गया। शिक्षक की मार से बेहाल छात्र ने अपनी माँ को सारी बात बता दी। पूरा मामला जानने का बद मां के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई।

बच्चों की मां ने तुरंत अपने पति को घटना के बारे में बताया। पिता ने दोनों बच्चों के कपड़े उतरवाकर देखा तो पाया कि शिक्षक की हैवानियत के कारण उनके शरीर पर कई जख्म पड़ गये।
टीचर की मारपीट से जख्मी बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दोनों बच्चों ने मीडिया के सामने शिक्षक की काली करतूतों डॉक्टरों के सामने ही खोल डाली।

हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले में बच्चों के परिजनों द्वारा किसी तरह की लिखित शिकायत पुलिस-प्रशासन को नहीं दी गयी थी लेकिन समझा जाता है कि शिकायत पर जांच के बाद दोषी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। 

Exit mobile version