Site icon Hindi Dynamite News

यूपी की दर्दनाक दास्तां: एटा में सूदखोरों से परेशान किसान ने की आत्महत्या, लौटा चुका था कर्ज का दोगुना ब्याज, तीनों सूदखोर फरार

उत्तर प्रदेश में सूदखोरों के उत्पीड़ने से परेशान एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी तीनों सूदखोर फरार हो गये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी की दर्दनाक दास्तां: एटा में सूदखोरों से परेशान किसान ने की आत्महत्या, लौटा चुका था कर्ज का दोगुना ब्याज, तीनों सूदखोर फरार

एटा: सरकार द्वारा कई घोषणाएं किये जाने के बावजूद भी किसान आज भी सूदखोरों के चंगुल में फंसे हुए है और उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के एटा जनपद में सामने आया है, जहां  सूदखोरों की दबंगई से परेशान परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिय गया है। तीनों आरोपी सूदखोर फरार है, जिनकी तलाश जारी है।

यह मामला एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदय पूरा का है। सूदखोर के उत्पीड़न से तंग आकर और उधार लिए रुपयों से दोगुनी रकम जमा करने के बाद भी एक किसान ने अपनी जमीन गंवा दी। किसान की खेती की जमीन पर सूदखोरों ने कब्जा जमा लिया। जमीन गंवा चुके उदय पूरा निवासी किसान संतोष कुमार ने खुदकुशी कर ली। मृतक किसान संतोष कुमार की पत्नी शीला देवी ने जैथरा थाना में तीन सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद से आरोपी सूदखोर फरार है।

किसान की मौत पर रोते-बिलखते परिजन 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ग्राम उदयपुरा के रहने वाले गरीब किसान संतोष कुमार ने कुछ वर्ष पूर्व सूदखोरी का काम करने वाले वीरेंद्र मिश्रा, अनुज मिश्रा, मनोज मिश्रा से खेती के लिए 45000 रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसके बंधक के रूप से सूदखोरों ने किसान की जमीन और उसके कागज रख लिये थे।

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि गरीब किसान से इन सूदखोरों ने धीरे धीरे 45000 रुपये के 90000 रुपये जमा करवा लिए और जब किसान अपना खेत वापस मांगने गया तो उसको भगा दिया और उसके खेत पर कब्जा कर लिया। उसके बाद दबंग सूदखोरों ने किसान को धमकाकर उसकी बंधक रखी जमीन का इकरारनामा अपने नाम करवा लिया। इसके बाद 4 दिन पूर्व दबंग सूद खोरों ने उक्त किसान की जमीन पर जबरन कब्जा करके खेत जोत लिया। 

जानकारी के मुताबिक सूदखोरों द्वारा खेत जोतने से परेशान किसान जब विरोध करने पहुंचा तो सूदखोर दबंगों ने उसको भयभीत करके भगा दिया। अपनी जमीन छिन जाने से किसान को बहुत बड़ा आघात लगा और वो परेशान और गुमशुम रहने लगा। अंत में उक्त तीनों सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान होकर किसान संतोष कुमार ने 5 जून को विषाक्त पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।

किसान की आत्महत्या से पूरे परिवार व क्षेत्र में कोहराम मच गया। मृतक किसान की पत्नी शीला देवी ने उक्त तीनों सूदखोरों के खिलाफ एटा जनपद के जैथरा थाने में आईपीसी की धारा 306, 447,504 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद से ही तीनों सूदखोर फरार हैं।

Exit mobile version